‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से फिल्म रिलीज हुआ है, इंडस्ट्री और राजनैतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है। पूरा खेमा 2 भागों में बंट चुका है। हाल ही अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म पर लगे बैन के समर्थन में बोलते नजर आए।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही कोर्ट ने उनके और उनकी पत्नी के बीच हुए परिवारिक मसले पर भी फैसला सुनाते हुए कहा की मसला आपस में सुलझा लें। उसके बाद अभिनेता की फिल्म भी आ रही है जिसके प्रोमोशन में अभिनेता आजकल काफी बिजी चल रहे हैं।
हाल ही प्रमोशन के दौरान नवाज ‘द केरल स्टोरी’ पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते आए। नवाज फिल्म पर लगे प्रतिबंध के समर्थन में नजर आए। उन्होंने कहा, ‘आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगैंडा फिल्म है या नहीं, ठेस पहुंचाती है या नहीं, लेकिन फिल्म को बैन करना गलत है।’
हालांकि जब नवाजुद्दीन को बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप के ट्वीट के बारे में बताया गया, तो नवाज भी अनुराग से थोड़ा सहमत नजर आए, हालांकि वे यह कहने से नहीं चूके कि ‘अगर फिल्म या नॉवेल से किसी को ठेस पहुंचती है, तो यह गलत है। हम फिल्म दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाते हैं।’