Nana Patekar: देव आनंद और राज कपूर जैसे एक्टर को याद करते हुए नाना पाटेकर ने आज के जमाने के ऐक्टर्स पर कसा तंज, कहा ‘आज कल हर हफ्ते में स्टार बदलता है…’
September 20, 2023 / 09:34 PM IST
|Follow Us
नाना पाटेकर ने हाल ही अपने दौर के एक्टर्स पर तंज कसते हुए पुराने जमाने के एक्टर को याद किया है।
अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म द वैक्सीन वार रिलीज होने वाली है, वहीं एक्टर इन दिनों लगातार अपने बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
एक्टर ने हाल ही वेलकम 3 में नहीं होने पर खुद को बूढ़ा बताया था। अब एक्टर ने सुपरस्टारडम युग के खत्म होने होने और लोगों की उसके प्रति दीवानगी के बारे में भी चर्चा की है। हाल ही एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने दिवंगत एक्टर्स को याद करते हुए कहा कि “वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका स्टारडम बरकरार है। एक्टर ने कहा कि उस वक्त के स्टार्स आप देखो। यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) को हम भूल नहीं पाते, राज कपूर और देव आनंद साहब को हम आज भी याद करते हैं।”
Recommended
नाना पाटेकर ने आगे कहा कि “ये अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन हम आज भी इनके बारे में बात करते हैं। लेकिन आजकल के सुपरस्टार्स का स्टारडम ऐसा नहीं है। आजकल तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से किसी भी एक्टर की सफलता को मापा जाता है। हमारे यहां आज कल हर हफ्ते में स्टार बदलता है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े बदल जाते हैं।
नाना पाटेकर ने आगे कहा कि “उस दौर में हम जैसे लोगों को मौंका नहीं मिलता था। हमारे जैसे स्टार्स को बतौर हीरो फिल्मों में नहीं लिया जाता था। ओम पुरी, मनोज बाजपेयी, मैं रघुबीर यादव हमें हुनर दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिला। लेकिन ओटीटी के आने के बाद से हम जैसे कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। हम लोगों के पास अब अपना टैलेंट दिखाने के लिए सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी भी है।”
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus