मेरा नाम है बुल्ला, रखता हूं खुल्ला’ फेम एक्टर मुकेश ऋषि आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं

  • April 19, 2023 / 10:31 PM IST

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता मुकेश ऋषि ने अपना 67वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। उनके किरदारों ने उन्हे फैंस के दिलों में आज भी जिंदा रखा है।
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मुकेश ने हिन्दी फिल्मों के अलावा कन्नड़, मलयालम, बंगाली, पंजाबी तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। मुकेश चंडीगढ़ में पले बढ़े हैं और उनकी शिक्षा भी यही हुई है।
हालांकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में लीड रोल से की थी लेकिन उनके द्वारा निभाए गए विलेन के कैरेक्टर्स का कोई मुकाबला नही है। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने मोस्टली विलेन कैरेक्टर्स का रोल ही निभाया है।
कहा जाता है कि एक विलेन ऑनस्क्रीन जितना ही बुरा होता है उसकी उतनी हीं तारीफ़ होती है और मुकेश ने ऐसा कर दिखाया है।
‘गुप्त’, ‘बंधन’, ‘सूर्यवंशम’, ‘गर्व’, ‘गुंडा’ से लेकर ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में बड़े खूंखार विलेन के रोल मिले, जिनके जरिए वह खूब पॉपुलर हुए। ‘गुंडा’ का ‘बुल्ला’ उनका सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है। उनका डायलॉग ‘मैं हूं बुल्ला रखता हूं खुल्ला’ आज भी लोगों की जबान पर आ हीं जाता है। आज भी लोग उन्हें एक खलनायक के रूप में देखते हैं और खलनायकी में उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता है।
हालाँकि एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपनी विलेन रोल को ले कर खुलासा किया कि पर्दे पर निभाई गई खलनायक की छवि के चलते बच्चे उनसे डरने लगे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि एक समय ऐसा था जब बच्चे मेरे पास नहीं आते थे..मेरी खलनायक छवि के कारण वे मुझसे डरते थे। यहां तक कि कई महिलाएं भी मुझे घटिया बातें कहती थीं। आप ये कैसा काम कर रहे हो.. आप अच्छे अच्छे दिखते हो ये क्या रोल कर रहे हो..। मैंने अतीत में ऐसी कई बातें सुनी हैं।’

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus