हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल 7’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी टॉम क्रूज धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। पर इस फिल्म पर शाहरुख खान के चाहने वाले ने ‘पठान’ से एक्शन सीन चुराने का आरोप लगाया है।
बता दें ‘पठान’ फिल्म में एक सीन था जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान का ट्रेन सीक्वेंस था। यह सीन लोगों को काफी पसंद आया था। उस समय भी कई लोगों ने उनके ट्रेन सीक्वेंस को जैकी चैन के कार्टून की कॉपी बताया था, जिसपर काफी ट्रोल भी किया था।
अब कुछ फैंस का कहना है की हॉलीवुड की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का स्टंट सीन इसी की कॉपी है। जिसमें अभिनेता टॉम क्रूज एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
अब इसको लेकर किंग खान के फैन्स तरह तरह का सवाल कर रहे हैं- अब कोई कॉपी नहीं बोलेगा? अब हेटर्स चुप क्यों हैं? वे क्यों नहीं अब इसे कॉपी बता रहे हैं? वे क्यों नहीं कह रहे कि मिशन इम्पॉसिबल ने फिल्म पठान की कॉपी की है।
बताते चलें टॉम क्रूज की यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है।