हिंदी फ़िल्मों के सिंगर मीका सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं, और इस वजह से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है।
बॉलीवुड फ़िल्मों को पार्टी सॉन्ग देने वाले मशहूर गायक मीका सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो मीका सिंह को गले में इंफेक्शन हो गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका सिंह ने अपने शरीर को बिल्कुल भी आराम नहीं दिया, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। इतना ही नहीं, सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वजह से मीका सिंह को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा, ‘मेरे 24 वर्ष लंबे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे शोज पोस्टपोन करने पड़े हैं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। जब बात मेरी सेहत की हो तो मैं हमेशा बहुत सतर्क रहता हूं।’ मीका सिंह ने आगे यह भी बताया की उन्होंने अमेरिका में बैक टू बैक कई शोज किए और बिना आराम किए काम करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। मीका ने बताया कि एक परफॉर्मेंस के चलते उन्हें कोल्ड हो गया तथा उनका गला भी काफी खराब हो गया, जिस वजह से डॉक्टर ने उन्हें तुरंत आराम करने की सलाह दी है। सामने आ रही खबर के अनुसार, शो कैंसल होने के वजह से मीका सिंह को करीब 15 करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।