बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म “मैरी क्रिसमस” का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया कर दिया है। साथ हीं उन्होंने फिल्म रिलीज की तारीख भी बताई है।
बर्थ डे सेलिब्रेशन के तुरन्त बाद कैटरीना अपने काम में फिर से व्यस्त हो गई हैं। अपने बर्थडे के ठीक बाद उन्होंने अपनी फिल्म “मैरी क्रिसमस” का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म का पोस्टर 80 के दशक के फिल्मों की याद दिलाता है। पोस्टर में पीछे थिएटर से उठता धुंआ, पुराने जमाने की काली एंबैसडर कार और पिंजरे से आजाद होता एक परिंदा दिखाया गया है। पोस्टर पर 80 के दशक के किसी पोस्टर की तरह शायरी भी लिखी हुई है।
इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल में प्ले करेंगे। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के लिए फैंस ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि कटरीना और विजय पहली बार किसी फिल्म में एक साथ आ रहे हैं। फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, “हमने क्रिसमस के जश्न का इंतजार कम करने का फैसला किया है। मैरी क्रिसमस आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है।”
बता दें कि कैटरीना की फिल्म में ठीक दो हफ्ते पहले उनके पति विक्की कौशल की फिल्म “सैम बहादुर” रिलीज होने वाली है।