आदिपुरुष कल रिलीज हो चुकी है, फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म को एक डायलॉग को लेकर काफी विवाद हो रहा है। लोग मनोज मुंतशिर को लपेटे में लेते दिख रहे हैं।
बीते दिन मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है, फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे। फिल्म का क्रेज कुछ इस कदर था की फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे से रखा गया था। अब फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म को कई तरह की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।
फिल्म रिलीज होने के बाद से इसमें कई तरह की खामियां देखीं जा रही हैं। फिल्म का खराब वीएफएक्स और उससे भी खराब संवाद को लेकर काफी बवाल हो रहा है। फिल्म देखने के बाद दर्शक फिल्म में यूज किए गए संवाद को लेकर काफी बवाल करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का संवाद मनोज मुंतशिर ने लिखा था, दर्शक अब मनोज को लपेटे में ले रहे हैं। दर्शकों का आरोप है की एक संवाद जो मनोज ने लिखा है वह कवि कुमार विश्वास का है, मनोज से इस डायलॉग को चोरी कर फिल्म में यूज कर लिया है।
बताते चलें, जिस डायलॉग के वजह से हंगामा हो रहा है, यह डायलॉग हनुमान जी इंद्रजीत से कहते हैं। दरअसल जब हनुमान जी के पूंछ में इंद्रजीत आग लगाता है और पूछता है ‘जली न ?’, इसी पर हनुमान जी जवाब में कहते हैं, ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप का, तो जलेगी भी तेरे बाप की!’
इस डायलॉग पर पहले तो दर्शक भड़के की हनुमान जी का कैसा संवाद लिखा गया है फिर दर्शकों ने मनोज को लपेटे में लेते हुए कहा, ‘कुमार विश्वास जी ये मंच पर 20 साल से पढ़ रहे लेकिन इसका ऐसा बेहूदा प्रयोग उन्होंने भी नहीं सोचा होगा!’