अहाना कामरा को शख्स ने किया अनकंफर्टेबल, वायरल हुआ वीडियो
May 20, 2023 / 07:12 PM IST
|Follow Us
अभिनेत्री अहाना कामरा का एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फोटो खींचते वक्त उन्हें टच रहा है।
एक्टर्स की लाइफ जितनी आसान हमें लगती है उतनी होती नहीं है और इस बात का प्रमाण दे रहा है सोशल मीडिया पर वायरल होता एक वीडियो। कई ऐसे मौके आए हैं जब लोग एक्टर और एक्ट्रेस को जबरदस्ती छूने की कोशिश करते नजर आते हैं, इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है।
अभिनेत्री अहाना कामरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फोटो लेते वक्त उन्हें अनकंफर्टेबल बना दिया। शख्स ने सेल्फी लेते वक्त उन्हें पीछे से टच करता है जिसपर वह भड़क जाती हैं।
Recommended
एक इवेंट में अहाना के साथ बॉलीवुड से कई स्टार्स पहुंचे थे, इसी दौरान जब उस शख्स ने ऐसा किया तो अहाना भड़क गईं और कहा, ‘मुझे हाथ मत लगाओ!’