पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर राखी बांधने पहूंची हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पूरे देश भर में इस बार राखी 30 और 31 अगस्त को धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को राखी बांधने मुंबई स्तिथ उनके आवास जलसा पर पहुंची हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ममता बनर्जी राखी बांधने के बाद मीडिया वालों से बात भी की हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आज खुश हूं। मैं भारत के ‘भारत रत्न’ अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी। मुझे यह परिवार बहुत पसंद है। वे भारत में नंबर एक परिवार हैं और उनका बहुत योगदान भी…मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।’ बता दें, ममता बनर्जी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहती हैं। बताते चलें, ममता बनर्जी अभी मुंबई विपक्षी दलों की मीटिंग में पहुंची थी। अमिताभ बच्चन ने कई बार ममता बनर्जी को निमंत्रण भेज चुकी हैं तो इस बार निमंत्रण स्वीकारते हुए ममता बनर्जी अमिताभ बच्चन के घर पहुंची थीं।