साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर लगातार सुर्खियों में बनी है। अब इस फिल्म के खिलाफ मलयालम फिल्म डायरेक्टर ने मोर्चा खोला है।
साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। रजनीकांत इस उम्र में भी लगातार फिल्म बना रहे हैं। रजनीकांत अब अपनी नई फिल्म ‘जेलर’ के साथ बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं।
रिलीज होने से पहले रजनीकांत की यह फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। ताजा खबरों के अनुसार, रजनीकांत के इस फिल्म के खिलाफ मलयालम फिल्म निर्देशक साकिर मदाथिल ने मोर्चा खोला दिया है। दरअसल, बात यह है की रजनीकांत की फिल्म और साकिर की फिल्म दोनों एक ही दिन थिएटर में रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं दोनों की फिल्मों के नाम भी एक ही हैं। फिल्म के नाम को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था जिससे यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसपर अभी तक फैसला आया नहीं है।
अब नया मामला यह है की साकिर की फिल्म को केरल में थिएटर मालिक रिलीज करने से कतरा रहे हैं। वो रजनीकांत की फिल्म को रिलीज करने वाले हैं। इसी वजह से साकिर केरल फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के आगे धरने पर बैठ गए हैं। खबरों के अनुसार, साकिर मांग कर रहे हैं की दूसरी भाषाओं की फिल्मों की रिलीज से मलयालम फिल्मों को बचाया जा सके।