शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ के एक गाना का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है।
पठान से धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान फिर से तैयार हैं। उनकी एक के बाद एक फिल्म आने वाली है। कुछ ही महीने बाद शाहरुख नए फिल्म ‘जवान’ से धमाल मचाएंगे। फिर उनकी अगली फिल्म ‘डंकी’ की भी शुटिंग शुरू हो चुकी है।
शाहरुख आजकल डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं। इस फिल्म में अरिजित सिंह का एक गाना भी है। इस गाने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शाहरुख डांस करते नजर आ रहे हैं। जब से यह विडियो बाहर आया है यह जम कर वायरल हो रहा है।
हाल ही उनकी मूवी जवान का भी कुछ क्लिप वायरल हो गया था। शाहरुख उसकी वजह से दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाए थे जिसमें हाई कोर्ट ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इंटरनेट से क्लिप्स हटाने का ऑर्डर दिया था। अब ऐसे में फिर से उनके आने वाले फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया है। अब देखना है शाहरुख इस मामले में क्या करते हैं।
#ArijitSingh leaked song in upcoming movies #Jawan and #Dunki picturised over #ShahRukhKhan#ShahRukhKhan𓀠 #SRK𓃵 #ShahRukhKhan #ArijitSingh #Pathaan #Jawan #Dunki #DeepikaPadukone #Nayanthara #TapseePannu pic.twitter.com/5BcOndCBKH
Recommended
— Fc (@pk6939201) April 27, 2023