टीपू सुल्तान के ऊपर बनने वाली फिल्म अब नहीं बनाई जाएगी, इस बात का एलान फिल्म के मेकर्स ने किया है।
बॉलीवुड फिल्म मेकर संदीप सिंह ने टीपू सुल्तान के ऊपर फिल्म बनाने को लेकर एलान किया था, लेकिन फिर उसके बाद उन्हें और उनके करीबी लोगों को जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही थी।
इस धमकी के बाद मेकर संदीप सिंह ने फैसला लिया की वो यह फिल्म नहीं बनाएंगे। संदीप सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक ऑफिशियल बयान शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने साथी भाइयों बहनों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों मुझे धमकी न दे। अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा कभी इरादा नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास करता हूं। भारतीयों होने के नाते, आइए हम हमेशा एकजुट रहें हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करें।’
बताते चलें, फिल्म मेकर संदीप सिंह ने ही इससे पहले 2019 में विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का बनाया था। और अभी फिलहाल संदीप सिंह अटल बिहारी वाजपेई पर फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में होंगे।