आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, राइटर मनोज मुंतशिर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है।
आदिपुरुष पर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, फिल्म का सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहा था। अब एक बार फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने सुनवाई में आदिपुरूष के मेकर्स को समन भेजा है।
बता दें, इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराई गई थी। उसी पर सुनवाई चल रही है, बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर को इन पर्सन अगली तारीख में बुलाया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगली तारीख पर, तीनों को हाई कोर्ट में पेश होना होगा।
इसके साथ ही कोर्ट ने पांच सदस्यों की कमिटी भी बनाने को कहा है। कोर्ट के अनुसार कमिटी में दो सदस्य वाल्मीकि रामायण के ज्ञाता हों, जो यह बता सकें कि फिल्म में राम, सीता, हनुमान, रावण, विभीषण आदि को जिस तरह दिखाया गया क्या वो सही है। कोर्ट ने यह भी कहा है लो कमिटी को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करना होगा।
बताते चलें, पिछले सुनवाई में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाया था। अगली सुनवाई 27 जुलाई को होने वाली है।