Mahesh Bhatt: महिला आरक्षण बिल पर बोले महेश भट्ट, ‘हमको उन्हीं की मदद से…’

  • September 28, 2023 / 02:51 PM IST

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने हाल ही पारित हुए महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीते दिनों ही पार्लियामेंट में महिला आरक्षण बिल दोनों ही सदनों में पास हुआ है। इस पर कई बॉलीवुड अभिनेता के साथ साथ अभिनेत्रियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने बयान दिया है की जो देश अपनी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता वह सभ्य समाज के रूप में पहचाना नहीं जा सकता।

हाल ही एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, ‘जो देश अपनी महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता…उसे सभ्य समाज के रूप में पहचाना नहीं जा सकता। मैं बेहद खुश हूं…यह आशा की पहली किरण है।’ 

बिल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भट्ट ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मुल्क ने आज वो कदम उठाया है, जहां पर आप उनको अपने साथ-साथ हमसफर बनाकर चलेंगे।’ भविष्य में इससे होने वाले फायदों को लेकर भट्ट ने कहा कि ये शुरुआत है, जब ये सूरज चमकना शुरू करेगा तो हम कहां से कहां पहुंच जाएंगे। फिर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, ‘क्योंकि 50 प्रतिशत आबादी, पूरी शक्ति जब आप इस्तेमाल करेंगे, उनकी ऊर्जा जब पूरी तरह इस्तेमाल करेंगे तो… 140 करोड़ की आबादी वााल मुल्क है, उसमें क्या-क्या नहीं हो सकता है उसकी कोई लिमिट ही नहीं है।’

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus