ओम राउत पर भड़के महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना, कहा ‘आदिपुरुष’ ने किया रामायण का अपमान

  • June 19, 2023 / 03:51 PM IST

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना ने भी फिल्म को लेकर बयान दिया है।

‘आदिपुरुष’ का विवाद बढ़ता ही जा रहा है, फिल्म के संवाद और वीएफएक्स को लेकर फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है। धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना भड़क रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष से बड़ा रामायण का कोई अपमान नहीं हो सकता। मुकेश से पहले प्रभु श्री राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी मेकर्स पर भड़ास निकाली थी।

मुकेश खन्ना मेकर्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, “रामायण का आदिपुरुष से बड़ा कोई अपमान नहीं है। लगता है ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं है और ऊपर से हमारे पास महान बुद्धिजीवी लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ल हैं, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है। उनके बेतुके डायलॉग्स और नींद लाने वाली पटकथा ने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो नींद की गोलियों को भी लहूलुहान कर सकती है। इस फिल्म का अब तक लिखी गई किसी भी रामायण से कोई संबंध नहीं है।”

अपनी बात आगे रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “फिल्म देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि ओम राउत हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा प्रभावित हैं और उसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस तरह रामायण को बनाया है। यदि आप सिनेमाई स्वतंत्रता लेना चाहते थे, तो आप एक काल्पनिक फिल्म बना सकते थे। लेकिन, आपने देवताओं की इमेज के साथ खिलवाड़ किया और इसलिए, आदिपुरुष रामायण के साथ एक ‘भयानक मजाक’ है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus