Made in Heaven 2: मेड इन हेवन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, चार साल बाद आ रहा है यह अवेटेड सीरीज

  • August 2, 2023 / 12:23 AM IST

ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज मेड इन हेवन 2 का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है।

वेडिंग प्लानर्स की कहानी दिखाती वेब सीरीज मेड इन हेवन के सिक्वल मेड इन हेवन 2 का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद रीमा कागती और जोया अख़्तर अपने पहले वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन के साथ वापस आए हैं।

जोया अख्तर की सीरीज के तीन मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर में शादी, मेलोड्रामा और जोड़ियां दिखाई गई हैं, जो हमेशा स्वर्ग में नहीं बनती हैं। वेडिंग प्लानर के रूप में अर्जुन माथुर और शोभिता धूलिपाला टीम के साथ ही अपने व्यक्तिगत जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए पारंपरिक बदलावों के साथ भव्य शादियों की योजना बनाते हैं।

‘मेड इन हेवन 2’ के नए सीजन में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से दिखाया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते है। साथ ही शादी की तैयारियों के बीच अलग-अलग उलझनों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। बता दें,  मेड इन हेवन सीजन 2 वेब सीरीज 10 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जायेगी।

Made in Heaven Season 2 - Official Trailer | Prime Video India

Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus