ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज मेड इन हेवन बहुत ही पसंद किया जाने वाला सीरीज है। इस सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ चुका है। यह सीरीज मेड इन हेवन 2 आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। चलिए हम बताते हैं कैसी है यह सीरीज!
क्या है फिल्म की कहानी?
पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी तारा (शोभिता धूलीपाल) और करण (अर्जुन माथुर) अपना वेडिंग प्लानर का बिजनेस मेड इन हेवन चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां वह लोगों की शादी करवाने का जिम्मा उठाते हैं। वहीं हर एपिसोड में इनकी मुलाकात एक नई वेडिंग स्टोरी से होती है। हर एपिसोड में नई-नई वेडिंग स्टोरी देखने को मिलेगी, जो आपस में गुथी हुई है।
इस बार इस सीरीज के दोनों अहम किरदार प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ में भी जुझते नजर आ रहे हैं। इस सीजन की खास बात ये है कि इस बार महिलाओं और एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के मुद्दे को बड़ी गंभीरता से दिखाया गया है। वहीं करण और तारा के अलावा इस नए सीजन में बुलबुल जौहरी (मोना सिंह) और मेहर चौधरी (त्रिनेत्रा हलधर) नाम के दो नए कैरेक्टर्स जुड़ गए हैं।
यह सीरीज इस बार एलजीबीटीक्यू और महिलाओं से जुड़े गंभीर मसलों को ज्यादा सीरियस लेकर बनाई गई है। आगे सीरीज में क्या होता है जानने के लिए आपको देखना होगा मेड इन हेवन सीजन 2!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
इस सीरीज की कास्टिंग कमाल की है। शोभिता धोलिपाला और अर्जुन माथुर ने पिछले बार की तरह ही एक बार फिर बेहतरीन काम किया है। वहीं कल्की ने भी अच्छा काम किया है। लेकिन इस बार त्रिनेत्रा हलधर अपने अभिनय से पूरी महफिल लूट गए। उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल दी है।
कैसा है निर्देशन?
जोया अख्तर ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। उन्होंने जिस तरह से इस कहानी को दर्शकों के सामने पड़ोसा है, वो वाकई कमाल का है। आपको हर एपिसोड में अलग ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जोया के अलावा इस वेब सीरीज को नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान ने भी डायरेक्ट किया है। सीरीज की कहानी जिस तरह से बुनी गई है वह कमाल की है।
रिव्यू:
इस बार यह सीरीज काफी गहरा है, मतलब इस बार यह सीरीज समाज की कई अहम बातों की गहराई तक जाती है जो इसे काफी खूबसूरत और सुंदर बनाती है। इस सीरीज में ऐक्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया है। मृणाल ठाकुर और दिया मिर्जा को इस सीरीज में देखना काफी अच्छा अनुभव रहा।
हालांकि कहीं कहीं लगती है की इस सीरीज को जबरदस्ती खींच दिया गया है। जैसे यह सीरीज 7 एपिसोड का है और हर एपिसोड लगभग 1 घंटे का। कहीं कहीं कहानी भी थोड़ी भटकती नजर आ रही है, बाद बाकी देखा जाए तो सीरीज परफेक्ट है। आपके वीकेंड को खास बनाने के लिए यह सीरीज मजेदार है तो इसे जरूर देखें।
रेटिंग: 2.5/5