Lara Dutta: लारा दत्ता की आगामी सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, आशीष विद्यार्थी, जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा, जैसे सितारों से है सजी!

  • August 14, 2023 / 01:37 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज सितारों से सजी वेब सीरीज रणनीती का टीजर रिलीज हो चुका है। इसी वेब सीरीज से लारा दत्ता ओटीटी पर डेब्यू भी कर रही हैं।

ओटीटी पर दस्तक देने के लिए एक और वेब सीरीज तैयार है। इस सीरीज में लारा दत्ता सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। हम बात कर रहे हैं, वेब सीरीज ‘रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड’ की। इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया है। लारा ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शो का टीजर वीडियो शेयर करते हुए दी है। वीडियो में पहाड़ों के बीच कई लड़ाकू विमानों को देखा जा सकता है। इसके साथ बैकग्राउंड में एक आवाज भी सुनने को मिलती है। टीजर में शख्स कहता है, ”यह एक नया रण है और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है।”

सीरीज का टीजर बहुत ही शानदार है, हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

Ranneeti: Balakot & Beyond | Jimmy Shergill | Lara Dutta | First Look | Coming Soon | JioCinema

Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus