अभिनेता अरविंद कुमार का मंगलवार, 11 जुलाई को निधन हो गया। वो लोकप्रिय कॉमेडी शो “लापतागंज” में चौरसिया की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय थे।
अभिनेता अरविंद कुमार का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। हादसे के वक्त वो शूटिंग के लिए हीं जा रहे थे, दौरा पड़ने के बाद उन्हें जल्द ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कुमार के को-आर्टिस्ट रोहिताश्व गौड़ ने अभिनेता के निधन की ख़बर दी और यह भी कहा कि वह पैसों की तंगी की वजह से डिप्रेशन में थे। अरविंद कुमार की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर अपने पति के निधन की पुष्टि की है।
लॉकडाउन के दौरान अरविंद के फाइनेंशियल सफरिंग के बारे में बात करते हुए गौड़ ने कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति दिल के दौरे का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा, “वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद एक्टर्स के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं और वह भी संघर्ष कर रहे थे। ऐसे कठिन समय में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे काम मिला। ‘तनाव’ यही दिल के दौरे का कारण बनता है। उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला।”
रोहिताश्व ने कहा कि उन्हें अरविंद की पत्नी का फोन नंबर मिल गया है। इसलिए, वह और उसके दोस्त किसी भी तरह से दिवंगत अभिनेता की पत्नी और बच्चों की आर्थिक मदद करने की योजना बना रहे हैं। रोहिताश्व ने कहा, ”वह योजना चल रही है।” अभिनेता अरविंद कुमार “क्राइम पेट्रोल” और “सावधान इंडिया” जैसे शो का भी हिस्सा थे।