बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया गया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए आज एक काला दिन है, आज हिंदी फिल्म जगत के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है।
नितिन देसाई ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे और चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके थे। नितिन के जाने से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।
आज नितिन के मौत के बाद पुलिस ने आत्महत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नितिन देसाई की कंपनी लेनदारों का 252 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में असमर्थ रही थी और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू की थी। नितिन लोन के लिए बैंक भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें लोन देने से इंकार किया गया, जिस वजह से आज नितिन से इतना बड़ा कदम उठाया है।