Khichdi 2: 13 साल बाद आ रही है ‘खिचड़ी’ की सिक्वल, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज!

  • October 2, 2023 / 06:49 PM IST

2010 में आई फिल्म खिचड़ी का सिक्वल आ रहा है, इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई सारी सिक्वल फिल्में बन रही हैं, हाल ही 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म गदर का सिक्वल आया था। उसके बाद ओएमजी 2 सहित और भी कई सारी फ़िल्में आईं। इसी बीच 2010 में आई फिल्म खिचड़ी के सिक्वल का एलान हुआ है, और फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है।

Khichdi 2 Official Teaser | Supriya, Rajeev, Anang, Vandana, JD, Kirti | In Cinemas 17th November

‘खिचड़ी-2’ के टीजर वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पारेख परिवार को 5 करोड़ रुपए मिलेत हैं और इसके लिए उन्हें एक टास्क दिया जाता है। इसके बाद फिल्म में फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का तड़का शुरू हो जाता है। 

फिल्म ‘खिचड़ी 2’ को इस साल दिवाली के मौके पर यानी 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus