द केरल स्टोरी 37 देशों में रिलीज होगी

  • May 11, 2023 / 04:00 PM IST

भारत में रिलीज होने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ अब विदेशों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 12 मई से यह फिल्म विदेशों में दिखाई जाएगी।

फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म अब 37 देशों में रिलीज होगी। अदा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद, जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे एक ट्रेंड बनाने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार करने के लिए धन्यवाद। इस सप्ताह के अंत में 12 मई से #TheKeralaStory 37 देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी’।

बताते चलें सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा धर्मांतरण और फिर जबरन भर्ती के लिए मजबूर किया गया था।

इस फिल्म को लेकर बहुत विवाद हो रहा है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म पर बैन भी लगाने की मांग हो रही थी पर फिल्म अपने समय पर रिलीज हो गई। फिल्म को यूपी और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। 30 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने अब तक लगभग 60 करोड़ का कारोबार भी कर लिया है। उम्मीद है यह फिल्म विदेशों में भी अच्छा परफॉर्म करेगी।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus