‘द कश्मीर फाइल्स’ को नहीं मिला एक भी अवॉर्ड, अनुपम खेर ने जताई नाराजगी
April 28, 2023 / 06:19 PM IST
|Follow Us
7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के बाद भी द कश्मीर फाइल्स को एक भी फिल्मफेयर अवॉर्ड न मिलने पर फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है।
बीती रात मुंबई के जियो गार्डेन में फिल्मफेयर अवार्ड का अयोजन हुआ था। इस दौरान बहुत से गंगू बाई काठियावाडी और बधाई दो की धूम रही। हालांकि इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन के दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला था पर यह फिल्म एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई। अब फिलफेयर के अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद फिल्म के एक भी अवॉर्ड नहीं जीतने पर फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने नाराजगी जताई है।
दरअसल अभिनेता अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर के लिए इस फ़िल्म से नॉमिनेट किया गया था पर राजकुमार राव को बधाई दो के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इसी को लेकर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे वो लिखते हैं, “इज्जत एक महंगा तोहफा है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें”।
Recommended
हाल ही अवार्ड् शो के पहले फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर का बहिष्कार किया था और कहा था बॉलिवुड के अनैतिक सिस्टम के खिलाफ ये मेरी आवाज है और मैं खुद को ऐसे सिस्टम का हिस्सा नहीं मानता।