अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की आने वाली वेब सीरीज ‘स्कूप’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करिश्मा की ऐक्टिंग काबिले तारीफ है।
निर्माता और निर्देशक हंसल मेहता स्कैम 1992 की सफलता के बाद फिर से तैयार हैं अपनी नई वेब सीरीज ‘स्कूप’ के साथ। इस सीरीज में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक क्राइम एक रोल निभा रही हैं। इस सीरीज में छोटा राजन जैसे डॉन की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में करिश्मा की ऐक्टिंग काबिले तारीफ दिख रही है तो जाहिर सी बात है सीरीज भी दमदार होगी ही।
जैसा की ट्रेलर में देखा जा रहा है की करिश्मा एक बेहद सफल क्राइम रिपोर्टर हैं पर एक केस की वजह से उन्हें खुद जेल जाना पड़ जाता है। अब करिश्मा खुद को कैसे निर्दोष साबित करेंगी उसके लिए फिलहाल हमें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
यह वेब सीरीज 2जून 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है यह सीरीज भी स्कैम 1992 जैसा ही धमाल मचाएगी।
देखें सीरीज का धांसू ट्रेलर: