करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरी किए 23 साल, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने शेयर किया नए प्रोजेक्ट का फोटो
June 30, 2023 / 06:49 PM IST
|Follow Us
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज इंडस्ट्री में 23 साल पूरा कर ली हैं। 42 वर्षीय अभिनेत्री ने 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ ‘रिफ्यूजी’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत किया था।
बेबो अका करीना कपूर आज इंडस्ट्री में 23 साल पूरा कर रही हैं। करीना कपूर ने 20 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और उसके बाद से एक पर एक हिट फिल्म देती गईं।
आज इंडस्ट्री में 23 साल पूरा होने पर करीना ने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट से फोटो शेयर किया है और लिखा है, ‘कैमरे के सामने पैदा हुए आज 23 साल हो गए… और अभी 23 साल और बाकी हैं।”
Recommended
करीना ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से किया था। उसके बाद करीना ने अपने एक्टिंग और अपने स्टाइल ने लोगों को अपना दीवाना बनाती गईं। रिफ्यूजी के बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें, ‘जब वी मेट’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘रेस’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
करीना का डायलॉग अभी भी लोगों को याद है, खास कर ‘कभी खुशी कभी गम’ का यह डायलॉग ‘कौन है जिसने पीछे मुड़ कर पूह को नहीं देखा!’। करीना के द्वारा निभाए गए किरदार अभी लोगों के फेवरेट किरदार में से एक हैं।
करीना के आज इंडस्ट्री में 23 साल पूरे होने पर बधाई देने वालों की लाइन लगी पड़ी है। करीना के पोस्ट पर बॉलीवुड से लेकर करीना के फैंस तक उन्हें सुखद और सफल करियर की शुभकामना देते नजर आ रहे हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus