Jaane Jaan Promo Review: करीना कपूर और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘जाने जान’ का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज, चलिए जानते हैं क्या है इस प्रोमो में खास!

  • September 13, 2023 / 06:25 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं क्या खास है इस प्रोमो में!

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर अब ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में करीना कपूर पहली बार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ काम करने वाली हैं। उनकी नई फिल्म जाने जान का आज प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। 

इस नए प्रोमो में जयदीप अहलावत का मिस्ट्रियस अंदाज देखने को मिल रहा है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जयदीप अहलावत एक टीचर का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसका नाम नरेन है। नरेन की नजर अपनी ही पड़ोसन (करीना कपूर) है, जो फिल्म में माया डिसूजा का रोल प्ले कर रही हैं। प्रोमो में नरेन माया पर पैनी नजर रखता है, इतना ही नहीं वो माया को कपड़े बदलते तक देखता है, हालांकि पुलिस अधिकारी करण आनंद (विजय वर्मा) के आने के बाद सब कुछ बदल जाता है। नरेन अकेले ही चेस खेलता है और पहेलियां बुझा कर करण को हिंट देने की कोशिश करता है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, हालांकि देखना है कि कातिल कौन है और पुलिस उसे कैसे पकड़ पाती है।

बता दें, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

Jaideep Ahlawat as Naren | Character Promo | Jaane Jaan | Sujoy Ghosh | Netflix India

Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus