कन्नड़ फिल्म के एक्टर सूरज कुमार का बीते दिन शनिवार को एक्सीडेंट हो गया, एक्सीडेंट का असर इतना भयानक था की डॉक्टर को उनका दाहिना पैर काटना पड़ा।
सूरज कुमार साउथ फिल्मों के एक्टर हैं, उन्होंने 2019 में निर्देशक रघु कोवि की फिल्म से कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया था। सूरज अब भयानक सड़क हादसा के शिकार हो गए हैं।
सूरज शनिवार को मैसूर – गुंडलुपेट हाईवे पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद उन्हें मैसूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खबरों के अनुसार एक्सिडनेट इतना बुरा था की एक्टर सूरज का दाहिना पैर बुरी तरह खराब हो गया, जिसे डॉक्टरों को सूरज की जान बचाने के लिए काटना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार, सूरज 25 जून की शाम को अपनी बाइक से ऊटी जा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में उनका बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद से सामने से आ रही एक लॉरी से उनकी तक्कड़ हो गई।