Tejas Teaser: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर हुआ रिलीज, धांसू अवतार में आ रही हैं नजर!

  • October 3, 2023 / 02:22 PM IST

कंगना रनौत की आगामी फिल्म तेजस का टीजर रिलीज किया गया है, इस फिल्म में कंगना रनौत देश के लिए लड़ती नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीते काफी दिनों से अपनी फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में कंगना रनौत एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। 

टीजर की शुरूआत प्लेन से होती है फिर कंगना रनौत की आवाज आती है, ‘जरूरी नहीं है कि हर बार बातचीत होनी चाहिए। जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम अब तो आसमान से आग बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ो तो छोड़ेंगे नहीं।’ बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर भारतीय एयर फोर्स डे के दिन यानी 8 अक्टूबर को रिलीज की जायेगी। वहीं यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Tejas Official Teaser | Kangana Ranaut | Sarvesh M | Ronnie S | In Cinemas 27 Oct

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus