हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘शकुंतलम’ में ‘किंग असुर’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर कबीर दुहन सिंह ने शादी रचा ली है।
साऊथ फिल्मों के मशहूर एक्टर कबीर दुहन सिंह ने आज शादी रचा ली है। सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म शाकुंतलम के एक्टर कबीर दुहन सिंह ने आज फरीदाबाद में सीमा चहल के साथ शादी रचा ली है।
शादी के बाद कबीर और उनकी पत्नी सीमा मीडिया के सामने अपने प्रशंसकों का आभार जताया। कबीर ने कहा, “मैं बहुत खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं। जीवन के इस नए सफर के लिए मैं ईश्वर और आप सबके प्यार का आभारी हूं। सीमा एक बहुत अच्छी पत्नी हैं और मैं उनके लाइफ का सबसे बड़ा हीरो हूं।”
बताते चलें, हाल ही में कबीर ने अपनी पत्नी सीमा को लेकर बात करते हुए कहा था, “जब मैं सीमा से मिला तभी मुझे लगा कि यही हैं जो मुझे और मेरे परिवारवालों को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं और संभाल भी सकती हैं। हालांकि वो बहुत ही साधारण परिवार से आती है जहाँ उनके यहां कोई भी फ़िल्म इंडस्ट्री में काम नही करता। पेशे से वो एक टीचर हैं तथा मैं उनका सम्मान करता हूं।”