भूषण कुमार , किशन कुमार और बिजॉय नांबियार (Producer)
(Music)
(Cinematography)
ओटीटी प्लेटफार्म पर हॉटस्टार पर आज जबरदस्त थ्रिलर और क्राइम ड्रामा से भरपूर सीरीज ‘रिलीज’ हो गई है। इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे हैं ‘द बिहार चैप्टर’ से फेमस हुऐ एक्टर अविनाश तिवारी। चलिए जानते हैं कैसा है यह सीरीज!
क्या है सीरीज की कहानी?
इस सीरीज की कहानी एक आई बी ऑफिसर ऋत्विक (अविनाश तिवारी) की है, जिसे एक बिजनेसमैन नमन आर्य (ताहेर शब्बीर) की असली कारोबार की खबर एक अनजान व्यक्ति देना शुरू करता है। फिर ऋत्विक उस बिजनेसमैन की खोज खबर शुरू करता है, फिर उसे पता चलता है की इसका असली धंधा रिवर्स हवाला है। फिर ऑफिसर उस बिजनेसमैन को पकड़ने के लिए उसके पीछे लग जाता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आती है जब उस बिजनेसमैन को ऑफिसर के बारे में पता चल जाता है और वह उल्टा उसी को फंसा देता है। अब ऋत्विक नमन को सजा दिलवा पाता है या नहीं, यह जानने के लिए आपको देखना होगा हॉटस्टार पर काला!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
इस सीरीज में पुलिस ऑफिसर के किरदार में अविनाश तिवारी ने दिल जीत लिया है, उन्होंने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है। उनके लिए कहा जा सकता है की उन्होंने अकेले ही सीरीज को थामे रखा है। फिर सीरीज की दूसरी सबसे अच्छी कास्ट की बात करें तो वह हैं जितिन गुलाटी। दोनों ने सीरीज में बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग किया है। विनोद मेहरा और ताहेर शब्बीर में भी अच्छा एक्टिंग किया है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा परफॉर्म किया है।
कैसा है निर्देशन?
इस सीरीज से बिजॉय नांबियार एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं, इससे पहले कई फिल्मों और सीरीजों हवाला और मनी लांड्रिंग बनी हुई हैं, लेकिन इस बार बिजॉय ने रिवर्स हवाला का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं, जिस वजह से कहानी एकदम नई लगती है। बिजॉय ने अच्छी कास्टिंग भी चुना है, सीरीज में कहीं भी ऐसा नहीं लगता है की सीन जबरदस्ती डाला गया है जिससे यह सीरीज और भी ज्यादा मजेदार है।
रिव्यू
ड्रामा और क्राइम सीन ने भरपूर इस सीरीज की सबसे खास बात है की इस सीरीज में कोई भी सीन देख आपको यह नहीं लगेगा की इसे जबरदस्ती डाला गया है। कहानी कुल आठ एपीसोड में बांटी गई है, पूरी सीरिज देखने के बाद आप कह सकते हैं की सीरीज अगर सात एपीसोड की होती तो और भी ज्यादा मजेदार होती।
कहानी की शुरूआत थोड़ी धीमी होती है लेकिन सीरीज का अंत बहुत ही जोरदार है, जिससे कहानी दर्शकों को बांध कर रखती है। सीरीज में थोड़ा काम बैकग्राऊंड म्यूजिक पर किया जाता तो और भी अच्छा होता, ऐसे सीरीज अच्छी है। इस सीरीज की सबसे खास बात है की इसे आप परिवार वालों के साथ भी देख सकते हैं। सीरीज में न बेवजह गाली है न खून खराबा। सीरीज पूरी तरह से एकदम बंधी हुई है, जिससे यह आपके वीकेंड को खास बनाने के लिए काफी है।
रिव्यू 2.5/ 5
Rating
2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus