अभिनेता जिमी शेरगिल स्टारर ‘आजम द राइज ऑफ़ अ न्यू डॉन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
फिल्मी पर्दे पर बहुत समय के बाद अभिनेता जिमी शेरगिल वापसी कर रहे हैं। अब अभिनेता बहुत जल्द आजम में गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए देखे जाएंगे। इससे पहले शेरगिल डबल एक्सल में सोनाक्षी सिन्हा के साथ कैमियो करते नजर आए थे।
शेरगिल की आने वाली फिल्म आजम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में शेरगिल गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन के उत्तराधिकारी पर है। कहानी में अपराध की काली दुनिया के साथ राजनीति, धोखेबाजी और साजिश सबकुछ शामिल है। फिल्म में जिमी शेरगिल के किरदार का नाम जावेद है। आजम का ट्रेलर बहुत दमदार है।
Recommended
श्रवण तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus