शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों सबसे चर्चित फिल्म है। इस फिल्म के ट्रेलर जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चलिए जानते हैं!
शाहरूख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म के वजह से लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं, अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारी वह फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही किंग खान ने अपनी आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की ट्रेलर को लेकर खुलासा किया है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर को लेकर कयासें लगाई जा रही थी की इस फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, फिर किंग खान खुद इस बात पर मोहर लगाते हुए एक ट्वीट किया। किंग खान ने ट्वीट में कहा की जवान का ट्रेलर 31 अगस्त को बुर्ज खलीफा पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें, शाहरुख खान की यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही इस फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू होगी।