शाहरुख खान की फिल्म “जवान” का म्युजिक काफी महंगा है। हम बात कर रहे हैं फिल्म “जवान” के म्युजिक डायरेक्टर की जिन्होंने ए आर रहमान से भी ज्यादा फीस लेकर सबको चौंका दिया है।
इंडिया में ए आर रहमान को सबसे अच्छा म्युजिक डायरेक्टर माना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है साथ ही “स्लमडॉग मिलिनेयर” के गाने के लिए ऑस्कर भी अपने नाम किया है। फिर भी उनका चार्ज 8 करोड़ रूपए है। फिल्म “जवान” के म्यूजिक डायरेक्टर यानी अनिरुद्ध रविचंद्र ने प्रोडक्शन कंपनी से काफी मोटी रकम फीस के तौर पर की है।
उन्होंने फिल्म के म्यूजिक के लिए 10 करोड़ की मोटी रकम वसूल की है जो कि मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान के चार्ज से भी ज्यादा है। शाहरुख की फिल्म “जवान” का म्यूजिक काफी दमदार होने वाला है। शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म का म्यूजिक काफी बड़े बजट पर दुबई में शूट हो रहा है। दरअसल उस म्यूजिक को दुबई में शूट किया जाना है।
हाल हीं में “जवान” का प्रीव्यू रिलीज हुआ तो बीजीएम के लिए एसआरके के प्रशंसकों द्वारा अनिरुद्ध की काफी तारीफ की गई। “जवान” के ट्रेलर को भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में शाहरूख के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति भी महत्त्वपूर्ण भूमिका में हैं।
अनिरुद्ध रविचंदर फिलहाल शाहरुख खान की “जवान” थलापति विजय की “लियो” और रजनीकांत की “जेलर” के साथ, जूनियर एनटीआर की “देवरा”, कमल हासन की “इंडियन2” और अजित कुमार की “विदा मुयार्ची” पर काम कर रहे हैं।