शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 9 दिनों में कमाई का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। इस साल की शुरूआत में उनकी फिल्म पठान ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, अब एक बार फिर किंग खान अपनी फिल्म जवान से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं।
किंग खान की यह फिल्म बीते 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने पहले दिन ही करीब 80 करोड़ का कारोबार कर दिया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9 दिनों में 410.88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म के पहले हफ्ते के बाद की कलेक्शन की बात करें तो सातवें दिन शाहरुख खान की फिल्म ने 21.6 करोड़ कमाये, जिसमें 20.01 करोड़ केवल हिंदी वर्जन से कमाई हुई। वहीं, आठवें दिन 21 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 389 करोड़ पर आकर खत्म हुआ। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन बेहतरीन रहा। वहीं 9वें दिन के बिजनेस की बात करें तो 21 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म 410.88 करोड़ की कमाई कर चुकी है।