Jawan: जवान की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, किस हालात में हुई थी ‘जिंदा बंदा की शुटिंग’!
August 10, 2023 / 03:53 AM IST
|Follow Us
शाहरुख खान की फिल्म जवान का गाना जिंदा बंदा काफी पसंद किया जा रहा है। अब इस फिल्म की एक्ट्रेस ने खुलासा किया है की किन परिस्थितियों में इस गाने को शूट किया गया था।
शाहरुख़ खान की फिल्म जवान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का हाल ही एक गाना जिंदा बंदा रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब ‘जवान’ की एक्ट्रेस ने ‘ज़िंदा बंदा’ की शूट का वाकया रिवील किया है। एक्ट्रेस संजीता भट्टाचार्य फिल्म में शाहरुख की टीम का पार्ट हैं, ‘ज़िंदा बंदा’ में भी वो शाहरुख, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि के साथ डांस करती हुई दिखती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘वहां बहुत ज़्यादा धूल थी, बहुत ज़्यादा धुआं था। मुझे याद है मैं पहले दिन सेट पर गई और मैंने इतना बड़ा सेट पहले कभी नहीं देखा था। ये चेन्नई में था और मैं सेट पर पहुंची, अपनी कॉस्ट्यूम पहनी और देखा कि 1000 औरतों ने वही कॉस्ट्यूम पहनी हुई है। प्रियमणि आईं, फिर शाहरुख आए।’
Recommended
संजीता ने आगे कहा, हमें कोरियोग्राफी सिखा दी गई। हमें बस उसे याद कर के डांस करना था। एक मोमेंट था जहां शाहरुख सर ने अपनी बाहें फैलाने वाला जेस्चर किया और कहा कि मैं ये करूं क्या। कोरियोग्राफर, एटली सर समेत सभी लोगों का कहना था कि हां, हमें यही चाहिए। बस फिर हम सभी ने वो स्टेप किया। ‘ज़िंदा बंदा’ में एक मोमेंट है जहां शाहरुख बाहों वाला जेस्चर कर रहे हैं और उसके बाद हम सभी वो स्टेप कर रहे हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus