इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय का एक्सीडेंट हुआ है। खबर है कि वो अपनी कार से पुणे जा रही थीं तभी गाड़ी एक ट्रक से जाकर टकरा गई, इस हादसे में एक्ट्रेस बाल बाल बची।
दरअसल स्नेहल की कार अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई जिससे एक्ट्रेस को हल्की चोटें आईं। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक्ट्रेस को गंभीर चोटें नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जब टक्कर हुई तब स्नेहल के ड्राइवर ने गाड़ी को सही दिशा की तरफ घुमाया जिससे सब भारी नुकसान से बच पाए। हालांकि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्नेहल ट्रक के मालिक के पास मुआवजे की मांग करने भी पहुंची थीं, लेकिन मालिक ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
स्नेहल राय ने बताया, ‘मैं ये अभी बिल्कुल समझ नहीं पा रही हूं कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या है। अचानक से पता नहीं कहां से एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी। लेकिन मेरे ड्राइवर का शुक्रिया जिन्होंने मेरी जान बचाई। हमने पुलिस स्टेशन को कॉल किया और पुलिस 5-10 मिनट में आ गई। मैं बोरघाट पुलिस स्टेशन के योगेश भोसले सर की शुक्रगुजार हूं। उन्होंने बहुत मदद की। मैं घबरा रही थी कि क्या होगा और उन्होंने हमें ग्लूकोज मुहैया करवाया और जो भी उस वक्त जरूरी था, सब दिया।’
हालांकि स्नेहल एफआईआर रजिस्टर्ड नहीं करवा सकीं क्योंकि ट्रक ड्राइवर भाग गया और स्नेहल के पास ट्रक का नम्बर नहीं था। हल्की मरहम पट्टी के बाद स्नेहल अब ठीक हैं।