हाल ही कुछ समय पहले इस फिल्म का जब टीजर रिलीज किया गया तो यह फिल्म अचानक से लोगों के नजर में आ गई। फिर फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खुब पसंद किया था। प्यार, इश्क और मोहब्बत की दास्तां बताती यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है। चलिए जानते हैं कैसी है यह फिल्म!
क्या है फिल्म की कहानी?
इश्क-ए-नादान ऐसी दो महिलाओं की कहानी है, जिन्हें अप्रत्याशित रूप से प्यार और दोस्ती मिलती है। चारुलता (नीना गुप्ता) एक विधवा है जो दुनिया में अपनी जगह तलाश रही है, जबकि रमोना (लारा दत्ता) एक सफल व्यवसायी महिला है जो प्यार की तलाश में है।
इस फिल्म में तीन अलग अलग कहानियां दिखाई गई हैं। जो अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं, फिर उनके जिंदगी में प्यार और रोमांस आता है। बाकी जानने के लिए देखें मजेदार सा इश्क-ए-नादान!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
इस फिल्म की जान इसके किरदार ही हैं, जो कहानी को बांधकर रखते हैं। फिल्म की स्टार कास्ट बहुत ही जबरदस्त है। मोहित ने अपने किरदार से सबसे ज्यादा आकर्षित किया है। नीना गुप्ता हमेशा की तरह है। कंवलजीत का अभिनय भी काबिल-ए-तारीफ है, वहीं लारा दत्ता काफी समय बाद परदे पर आईं हैं और उन्होंने अपना जादू चला दिया है। इन चारों किरदारों की एक्टिंग काबिले तारीफ है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है निर्देशन?
फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इस फिल्म का निर्देशन ही है। इस फिल्म में इतना बढ़िया कास्ट था, लेकिन निर्देशक अभिषेक फिल्म का निर्देशन करने में फेल हो गए। फिल्म की कहानी जिस तरह से दिखाई गई वो बहुत ही सिंपल सी है जो मजा किरकिरा कर देता है।
रिव्यू:
इस फिल्म के कास्ट की बात करें तो यह फिल्म बहुत ही बढ़िया है, लेकिन फिल्म की कहानी और निर्देशन ही इस फिल्म की कमजोर कड़ी पड़ गई, जिससे फिल्म बोरिंग हो जाता है। 1घंटे 55 मिनट की यह फिल्म इतने देर में ही उबासी दिला देता है। फिल्म में तीनों कहानियां एक साथ दिखा दी गई, जो पल्ले नहीं पड़ रहा की निर्देशक ने ऐसा क्यों किया होगा साथ ही स्क्रीनप्ले भी कमजोर है, जिससे फिल्म पकाऊ हो गई है।
फिल्म की अच्छाई की बात करें तो एक तो कलाकारों की एक्टिंग, दूसरी फिल्म का म्यूजिक ठीक ठाक है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर कलाकारों की एक्टिंग देखनी है तो यह फिल्म देखा जा सकता है।
रेटिंग: 1.5/5