रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘आई लव यू’ ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। निखिल महाजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल के साथ पवैल गुलाटी लीड रोल में हैं। आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म?
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी सत्य प्रभाकर(रकुल सिंह) के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म मुंबई में बेस्ड है, कहानी लव ट्रैंगल है। जिसमें सत्य और उसका प्रेमी अपने लव लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं लेकिन तभी एक आदमी आता है को सत्य से अटूट प्यार करता है और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
रकुल इस बार इस फिल्म से दर्शकों को निराश करती नजर आईं। फिल्म में रकुल की एक्टिंग की बात करें तो ओवरऑल उनकी एक्टिंग ओवर एक्टिंग दिख रही है। रकुल का एक्सप्रेशन उनके डायलॉग से मिलता नजर नहीं आया। पावेल और अक्षय ओबेरॉय की एक्टिंग अच्छी है, पर फिल्म के सीन के हिसाब से एक्टिंग मैच करती नजर नहीं आ पाई।
कैसा है निर्देशन?
फिल्म देखते समय बार बार ‘डर’ और ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों का ख्याल आता रहा, जिससे फिल्म में कुछ नया नजर नहीं आया। निखिल ने इस फिल्म को बस दूसरे रंग में रंग कर पेश किया है, जिससे फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पाना मुश्किल है।
रिव्यु
डेढ़ घंटे की इस फिल्म को देखने के दौरान बार बार कई सारी फिल्मों का ख्याल जेहन में आता है। फिल्म की कहानी वही घिसी पीटी हुई है जिसमें एक प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। शुरू के 20 मिनट तक कहानी थोड़ी बांध के रखती है पर उसके बाद कहानी बोरिंग हो जाती है। फिल्म के नाम के हिसाब से यह लव स्टोरी लगती है पर दरअसल यह साइको थ्रिलर लगती है। फिल्म का संगीत बढ़िया है, हालांकि सिनेमेटोग्राफी और बेहतर हो सकती थी जिससे संगीत कुछ प्रभाव दिखा पाती।
फिल्म फ्री में दिखाई जा रही है तो देखी जा सकती है। फिल्म एक रात की कहानी कहती है तो कहानी तेजी से बढ़ती है, तो इस पर टाइम दिया जा सकता है। फिल्म की कहानी बहुत ही नॉर्मल है तो बेहतर है ज्यादा उम्मीद न ही रखें इस फिल्म से।
रेटिंग: 2.5/5