अक्षय कुमार ने आज अपने आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एलान किया है, साथ ही फिल्म के रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा किया है।
खिलाड़ी कुमार अका अक्षय कुमार की बीती कुछ फ़िल्में लगातार फ्लॉप रही हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने एक बार फिर दांव खेला है। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एलान किया है साथ ही फिल्म थिएटर में कब आयेगी इसका भी खुलासा किया है।
अक्षय कुमार ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एलान करते हुए कहा, ‘5 गुना ज्यादा पागलपन के लिए तैयार हो जाइए। आपके लिए साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल लेकर आ रहे हैं। तरुण मनसुखानी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ साथ ही अक्षय कुमार ने रितेश देशमुख, और नाडियाडवाला प्रोडक्शन कंपनी को टैग किया है।
Recommended
बताते चलें, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ‘हाउसफुल’ के पहले फ्रेंचाइजी से साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म की पहली 4 किस्त को दशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद है इस फिल्म से अक्षय कुमार के गिरते करियर को थोड़ा रफ्तार मिले।