मशहूर सीरीज हॉस्टल डेज का चौथा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। इस बार स्टूडेंट्स फाइनल ईयर में पहुंच गये हैं और अब प्लेसमेंट की भागदौड़ में जुटे हुए हैं। आज जब सीरीज रिलीज हो गई है तो चलिए जानते हैं कैसी है यह सीरीज!
क्या है इस सीजन की कहानी?
क्लासेज के साथ जिंदगी आगे बढ़ रही है और समय आ गया है फाइनल ईयर का। प्लेसमेंट की टेंशन सिर चढ़कर बोल रही है। नौकरी के लिए जद्दोजहद चल रही है। अंकित सीवी लिखने के जूझ रहा है। वहीं, नबोमिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी रिलेशनशिप को राज रखने की है। जतिन प्लेसमेंट पर फोकस करने की कोशिश करता है, मगर हॉस्टल में लड़ाई का हिस्सा बन जाता है। फाइनली विदाई का वक्त आता है और कॉलेज के साथ हॉस्टल लाइफ खत्म होती है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
आकांक्षा के रोल में अहसास चन्ना का काम अच्छा है। उसकी चिंता देख आपको यह लगेगा कि असली दोस्ती तो यही है। चिराग को जिया है लव विस्पूते ने, उन्होंने अपने रोल एहसास किया है। रुपेश यानी शुभम गौर जिसे जाट के नाम से पुकारा जाता है। वह जितना उत्तेजित आदमी है उसे देखकर कॉलेज का नॉस्टेल्जिया फील होता है। जतिन किशोर यानी निखिल विजय उनका किरदार आपको अपने एक ऐसे दोस्त की याद दिलाएगा, जो आपके लिए कुछ भी कर सकता है। लोगों के सामने लंबी फेकता है, लेकिन दोस्त को मारने वाले से अकेले भिड़ जाता है। नबोमिता बनी आयुषी गुप्ता प्यारी हैं, उनका काम भी अच्छा है।
कैसा है सीरीज का लेखन और निर्देशन ?
सीरीज को सौरभ खन्ना और हरीश पेद्दिंती ने लिखा है। दोनों ने बेहतरीन काम किया है, आज की हॉस्टल लाइफ को उन्होंने बेहतरीन तरीके से लिखा है। सौरभ अभिषेक यादव के साथ इस सीरीज के क्रिएटर भी रहे हैं। इस बार इस सीजन के निर्देशन की कमान अभिनव आनंद के हाथों में थी, उनका डायरेक्शन भी लाजवाब है।
रिव्यू
फिनाले सीजन में छह एपिसोड्स हैं। एपिसोड्स की अवधि लगभग आधे घंटे से 50 मिनट तक है। यह एक एडल्ट सीरीज है, यह सीरीज उनलोगों के लिए एकदम खास है जो लोग हॉस्टल में रह चुके हैं और अपना गोल्डन टाइम बिताया हुआ है, उनके लिए यह किसी नॉस्टेल्जिया से कम नहीं है। या यूं कहें तो यह उनके वह सुनहरे दिन याद दिलाएगा, जिसके बाद आपको अपनी यादों के सोच कर आपकी आंखों में खुशी के आंसू और होंठो में हंसी दोनों एक साथ लाएगा। इस सीरीज को एक बार कॉलेज के दोस्तों की याद के लिए भी देखा जा सकता है।
सीरीज के लेखन की बात करे तो लेखन के स्तर पर हॉस्टल डेज युवा पीढ़ी को कनेक्ट करता है। हालांकि, इस क्रम में शो की भाषा और कुछ दृश्य बोल्ड हो जाते हैं। शो को ए रेटिंग के साथ रिलीज किया गया है। अभिनव आनंद ने निर्देशन में यूथ की नब्ज पकड़ी है। कलाकारों का उन्हें पूरा साथ मिला है। चार सीजनों में वो रवानगी नजर आती है। कलाकारों की आपसी बॉन्डिंग भी इसमें योगदान करती है।
रेटिंग 2/5