दिवंगत अभिनेता इरफान खान की हॉलीवुड फिल्में

  • April 30, 2023 / 07:20 AM IST

इरफान खान अपनी कलाकारी, बेबाक अंदाज के लिए सबके चहेते थे। आज ही के दिन कैंसर ने उन्हें हमारे बीच से छीन लिया था। एक एक्टर और अपनी एक्टिंग के बदौलत उन्होंने दुनियाभर में पहचान हासिल की। इतना ही नहीं इरफान सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले अकेले भारतीय एक्टर थे।
चलिए आज उनके हॉलीवुड की फिल्मों पर एक नजर डालते हैं:

स्लमडॉग मिलियनेयर – 2008 में रिलीज हुई स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म ने इरफान की शोहरत में जबरदस्त इजाफा किया था। फिल्म में एक्टर ने एक खड़ूस पुलिसवाले का रोल प्ले किया था जो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को चोर-उचक्के समझता है। इरफान की दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इस फिल्म में खान ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई।

द अमेजिंग स्पाइडर-मैन (2012)– उन्होंने ओस्कॉर्प के लिए काम करने वाले वैज्ञानिक रजित रथ की भूमिका निभाई। यह फिल्म भारत समेत पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर रही थी।

लाइफ ऑफ पाई (2012) – इस नेत्रहीन आश्चर्यजनक फिल्म में, इरफान खान ने नायक पाई के वयस्क संस्करण की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उन्होंने पाई पटेल नाम के शख्स का किरदार निभाया था। टापू पर एक शेर के साथ जिंदा रहने की जद्दोजहद को दर्शाती ये फिल्म मानवता को लेकर खास मैसेज देती है। फिल्म में इरफान के किरदार, अभिनय को सराहा गया था। ‘लाइफ ऑफ पाई’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। साथ ही इसने 8 ऑस्कर नॉमिनेशन में से 4 अपने नाम किए थे।

जुरासिक वर्ल्ड (2015) – उन्होंने उस कंपनी के सीईओ साइमन मसरानी की भूमिका निभाई, जो जुरासिक वर्ल्ड थीम पार्क का मालिक है। इस फिल्म ने इरफान को वर्ल्ड स्टार लीजेंड के तौर पर स्थापित कर दिया था। जुरासिक वर्ल्ड में इरफान की एंट्री से भारतीय दर्शक झूम उठे थे। इरफान की ये परफॉर्मेंस वर्ल्ड सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में भी दर्ज है।

इन्फर्नो (2016) – खान ने हैरी सिम्स की भूमिका निभाई, एक ऐसा चरित्र जो टॉम हैंक्स के चरित्र को एक रहस्य सुलझाने में मदद करता है।

द नेमसेक: साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में इरफान खान ने तब्बू के साथ काम किया था. फिल्म अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म से इरफान को दुनियाभर में खूब तारीफें मिली थी. क्रिटिक्स ने भी एक्टर के अभिनय को सराहा था.


इरफान खान को हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कई भारतीय फिल्मों में उनके शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता था।

 

 

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus