रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन को लेकर काफी बवाल हो रहा है। अब इस पर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बीते 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि इस फिल्म में एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है।
दरअसल, इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आज़मी का एक किसिंग सीन है, जिसे देख नेटीजंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का मानना है की यह सीन बेमतलब का है और इसे जबरदस्ती प्लांट किया गया है। साथ ही लोगों ने धर्मेंद्र पर भी सावल उठाते हुए कहा की उन्हें ऐसे सीन नहीं करने चाहिए थे।
इस पर अब धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने अभी तक वो सीन देखा नहीं है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि लोगों को मूवी बहुत पसंद आई है। मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें हर वक्त कैमरे के सामने होना बहुत पसंद है।”