Hansal Mehta: निर्देशक हंसल मेहता को हुआ संक्रमण, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!

  • July 14, 2023 / 10:19 PM IST

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया कि पेट का संक्रमण हो गया है और ऐसा उन्हें मुंबई का पानी पीने के कारण हुआ है। मेहता ने अपनी इस हालत का जिम्मेवार महाराष्ट्र सरकार को बताया है।

गुरूवार की सुबह निर्देशक ने ट्विटर पर अपने संक्रमण की जानकारी दी और इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास भी निकाली है। उन्होंने कहा है कि सरकार उन्हें पीने के लिए साफ पानी मुहैया नहीं करा पा रही है जिससे उनका ये हाल हुआ है। मेहता ने इससे जुड़ा लम्बा चौड़ा नोट ट्वीट किया और अपनी ट्वीट के अंत में महाराष्ट्र के बड़े नेताओं को टैग किया। 

“स्कूप” और “स्कैम 1992” जैसी वेब सीरीज का निर्देशन करने वाले हंसल मेहता ने लिखा, “आज सुबह मैं पेट के संक्रमण से पीड़ित हो गया। मुझे कुछ खाने के पहले ही ये हो गया। मैंने अपने पारिवारिक डॉक्टर से बात की है। उन्होंने मुझे कहा कि वह प्रतिदिन ऐसे 10 केसेस देख रहे हैं। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। यह इंफेक्शन पानी में मौजूद बैक्टीरिया के कारण हुआ है। यह बहुत निराशाजनक है कि जो देश की वित्तीय राजधानी है और जिसमें दो उप-मुख्यमंत्री है। वह साफ पीने का पानी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं।”

बता दें कि हाल ही में हंसल मेहता की वेब सीरीज “स्कूप” आई थी और इस साल के अंत तक उनकी नई फिल्म “द बकिंघम पैलेस” के रिलीज होने की उम्मीद है।

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus