राजकुमार राव, दुलकर सलमान, और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कलाकारों से सजी वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज की कहानी 90 के दशक की है जो खून खराबे और प्यार मोहब्बत को मिलाकर बनाई गई है। सीरीज देखने से पहले चलिए जानते हैं कैसी है यह सीरीज!
क्या है सीरीज की कहानी?
राज और डीके द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज की कहानी चार किरदारों पन्ना टीपू (राजकुमार राव), अर्जुन वर्मा (दुलकर सलमान), छोटा गांची (आदर्श गौरव) और फोर कट आत्माराम (गुलशन देवैया) के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में राजकुमार राव एक बाइक मैकेनिक का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक टीचर से प्यार हो जाता है। उनके रोमांटिक पहलू का बहुत ही शानदार तरीके से वर्णन किया गया है। वहीं सीरीज में दुलकर पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।
सीरीज की कहानी 90 के दशक के दो गैंगस्टर की है। दोनों के बिच लड़ाई होती है फिर पुलिस बन कर दुलकर की एंट्री होती है। फिर दुलकर ईमानदार पुलिस अधिकारी से हटकर पैसा कमाना चाहते हैं, ऐसे में आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको देखना होगा नेटफ्लिक्स पर गन्स एंड गुलाब्स!
कैसा है कलाकारों की एक्टिंग?
चार मुख्य किरदारों वाली इस फिल्म में हर कलाकार ने बेहतरीन एक्टिंग की है। सभी ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। राजकुमार राव जहां अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं दुलकर सलमान भी एक्टिंग की दुनिया के बादशाह हैं। गुलशन देवैया अपने किरदार में पूरी तरह से घुस जाने के लिए जाने जाते हैं। छोटा गांची के रूप में आदर्श गौरव ने शानदार अभिनय किया है। वहीं, गैंची के किरदार में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है।
कैसा है निर्देशन?
राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के इस सीरीज की कमान संभालें हुए हैं जो पहले भी वेब सीरीज पर काम कर चुके हैं। राज और डीके ने इस सीरीज में कलाकारों का चयन बहुत खूबसूरती से किया है। सुमन कुमार द्वारा लिखित इस वेबसीरीज की पटकथा कुणाल मेहता ने लिखी है। उन्होंने रोमांच के स्तर को बरकरार रखते हुए कहीं भी पटकथा को कमजोर नहीं होने दिया। उनके निर्देशन में हर कलाकार ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। सीरीज के डायलॉग्स शानदार हैं जिन्हें सुमित अरोड़ा ने लिखा है। कहीं भी कोई सीन जबरदस्ती नहीं डाला गया। वेबसीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है जो 90 के दशक की याद दिलाता है।
रिव्यू
काफी समय के बाद ऐसी सीरीज आई है जिसे देख लगता है कि कुछ तो नया आया है। दुलकर सलमान और राजकुमार राव अभिनीत यह सीरीज ड्रग्स डीलिंग पर बनी हुई है। काफी समय के बाद कोई ऐसी कहानी आई है जिसके आगे का अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं।
सीरीज की कहानी धीरे धीरे रोमांचक होती जाती है। पहले चार एपिसोड तक की कहानी हल्की फीकी नजर आती है पर जैसे जैसे कहानी आगे की ओर बढ़ती है यह काफी मजेदार हो जाती है। आठ एपीसोड की इस सीरीज की कहानी काफी मजेदार अंदाज में बुनी गई है। वहीं सीरिज के एक्टर्स ने भी अपना बेस्ट दिया है तो इस सीरीज को जरूर देखा जाना चाहिए।
रेटिंग 2.5/5
Rating
2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus