90 के दशक में गोविंदा हर फिल्ममेकर और हीरोइन की पहली पसंद थे, उस समय उनका क्रेज कुछ इस तरह था की उन्होंने एक बार में 40 फिल्में साइन की थी। अब गोविंदा कुछ समय से परदे से दूर हैं। हालाँकि उन्हें आज भी इस बात का मलाल होगा कि उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया, जो सुपरहिट रहीं और जो उनके करियर को कायापलट कर सकती थीं।
देवदास: इस फिल्म में चुन्नीलाल के किरदार के लिए संजय लीला भंसाली ने गोविंदा को अप्रोच किया था, लेकिन गोविंदा ने वो किरदार करने से मना कर दिया। यह रोल बाद में एक्टर जैकी श्रॉफ को दिया गया।
गदर – एक प्रेम कथा: इस फिल्म के किरदार तारा सिंह के लिए पहले गोविंदा को एप्रोच किया गया था, इतना ही नहीं यह रोल भी गोविंदा को सोच कर ही लिखा गया था। यह रोल बाद में सनी देओल ने किया।
ताल: फिल्म ‘ताल’ में अनिल कपूर वाला रोल पहले गोविंदा को ही ऑफर किया गया था लेकिन गोविंदा को फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया तो उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था।
स्लमडॉग मिलयनेयर: सिर्फ ताल ही नही गोविंदा को ‘स्लमडॉग मिलयनेयर’ का भी टाइटल पसंद नहीं आया था इसीलिए उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी और बाद में यह रोल अनिल कपूर को मिला। बाद में यह सिनेमा ने तो कमाल ही कर दिया था।
अवतार: 2009 में रिलीज हुई डायरेक्टर जेम्स कैमरन की मूवी अवतार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था की यह फिल्म उनको ऑफर की गई थी। इतना ही नहीं फिल्म का नाम ‘अवतार’ भी उन्होंने ही सुझाया था।