अभिषेक बच्चन काफी समय के बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं। अभिषेक और सैय्यामी खेर की खेल पर आधारित फिल्म घूमर आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में शबाना आज़मी के साथ साथ मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की भी झलक देखने को मिलने वाली है। देखने से पहले चलिए जानते हैं कैसी है यह फिल्म!
क्या है फिल्म की कहानी?
अनीना (सैयामि खेर) एक उभरती हुई बल्लेबाज है, जो भारत के लिए खेलना चाहती है। उसका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हो जाता है, लेकिन एक दुर्घटना में उसे अपना दाहिना हाथ खोना पड़ता है। उसे अपने ख्वाब बिखरते हुए दिखते हैं। वह निराश और हताश हो जाती है। फिर उसे पूर्व क्रिकेटर पदम सिंह सोढ़ी उर्फ पैडी सर (अभिषेक बच्चन) मिलते हैं जो उसे निराशा से उभारकर फिर अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन इस बार एक बॉलर के रूप में। एक हाथ से वह बॉलिंग की नई फॉर्म इजाद करती हैं। लेकिन उसके लिए यह इतना आसान नहीं होता है बल्लेबाज से बॉलर बनना। अनीना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अनिना सफल क्रिकेटर बन पाती हैं या नहीं, यह जानने के लिए आपको देखना होगा घूमर!
कैसा है एक्टिंग?
अनीना के रोल में सैयामि खेर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। वह एक मंझी हुई कलाकार हैं और फिल्म में अपने हाव भावों से दर्शकों को बांध लेने में सफल रही हैं। क्रिकेट टीम में चयन से लेकर हाथ गँवा कर संघर्ष करने तक की ख़ुशी, उत्साह, वेदना, पीड़ा, हताशा, निराशा जैसे भावों को उन्होंने बखूबी व्यक्त किया है। वहीं कोच के किरदार में अभिषेक बच्चन ने बेहतरीन काम किया है। वह अपने किरदार के प्रति ईमानदार दिखे हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। अनीना के बॉयफ्रैंड के किरदार में अंगद बेदी जचें हैं ओर उनकी एक्टिंग में भी लगातार निखार नजर आ रहा है। अनीना की दादी की भूमिका में शबाना आजमी ने शानदार अभिनय किया है। अमिताभ बच्चन अपने स्पेशल अपीयरेंस से आकर्षित करते हैं। बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है फिल्म का निर्देशन?
इस फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार आर बाल्की ने संभाली है। आर बाल्की की खासियत यह है कि वह सीधी सादी कहानी में इतनी परतें जोड़ देते हैं कि आप फिल्म से जुड़ जाते हैं । बाल्कि जी ने कहीं भी फिल्म को कमजोर और नीरस नहीं पड़ने दिया। जहां उन्होंने अपने कलाकारों से बेहतरीन काम लिया वहीं तकनीकी पक्ष यानी एडिटिंग आदि पर भी ख़ास ध्यान दिया। फिल्म में कलाकारों का चयन काफी सोच समझ कर किया गया है, साथ ही बाल्की ने अपने फेवरेट बिग बी को फिल्म में लेना नहीं भूले, भले ही वह कुछ मिनट का क्यों न हो।
रिव्यू
आर बाल्की ने हमेशा से अपनी फिल्म की कहानी कुछ अलग ही चुनी चाहे वह ‘चीनी कम’ या ‘पा’ हो। निर्देशक ने हमेशा से ऐसी कहानी उठाई है जो परदे पर कमाल करती है। इस बार बाल्की ने अभिषेक बच्चन के साथ ‘घूमर’ बनाई है, इससे पहले भी बाल्की और अभिषेक पा में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार काफी मजेदार है। शराबी होने के बाद कोच के किरदार में उनकी एक्टिंग उभर कर सामने आई है। सैयामि का रोल भी अच्छा है लेकिन कहीं कहीं उनकी एक्टिंग हल्की पड़ती नजर आई, जिस वजह से उन्हें थोड़ा और मेहनत करना होगा।
फिल्म की कहानी अच्छी है पर थोड़ी फिल्मी है क्योंकि एक हाथ की बॉलर का नेशनल टीम में होना आम बात नहीं होता है, फिर जिस तरह से लोग विमेंस क्रिकेट के फैन दिखाए गए हैं वह भी कहीं न कहीं खटकता है। फिल्म के सेकंड हाफ की कहानी पूरी तरह से प्रेडिक्टेबल हो जाती है। हां, फिल्म मोटिवेशन के लिए कमाल की है। फिल्म का डायलाग भी कमाल का है, फिल्म में अनीना का किरदार का जज्बा और जुनून देखने लायक है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कुछ देर के लिए ही सही पर अपनी झलक से समा बांध देते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म काफी अच्छी है, काफी समय के बाद लीग से हटकर कोई अच्छी फिल्म आई है।
रेटिंग 2.5/5