Fukrey 3 Trailer Review: कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, चूचा का किरदार है मजेदार!

  • September 6, 2023 / 08:41 AM IST

मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे के तीसरे सिक्वल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर!

फुकरे के दो भागों को लोगों ने काफी पंसद किया था, अब इस फिल्म का तीसरा सिक्वल भी रिलीज होने वाला है। बीते दिनों ही इस फिल्म के रिलीज डेट का एलान किया गया था। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर देखने से पता चल रहा है की फिल्म मजेदार होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर फुकरा गैंग, हन्नी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी स्क्रीन पर धमाका करते दिखाई देने वाले हैं।

ट्रेलर की शुरुआत चूचा (वरुण शर्मा) और हनी (पुलकित सम्राट) किरदारों से होती है, जो आखिरकार अपने स्कूल से पास होने में कामयाब हो जाते हैं। फिर इसमें वरुण के चूचा के किरदार को उनकी विदाई पर भाषण देते हुए दिखाया गया है और वह टॉयलेट ह्यूमर की तर्ज पर संवाद कहते हैं। ट्रेलर में रोमांच बढ़ता है क्योंकि ट्रेलर में भोली पंजाबन को दिल्ली में स्थानीय चुनाव जीतने के लिए कमर कसते हुए दिखाया गया है और हनी ने चूचा को भोली के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बनाई है।

ट्रेलर काफी मजेदार नजर आ रहा है। पंकज त्रिपाठी का किरदार भी फिल्म में काफी रोमांचक होगा। बता दें, यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

Fukrey 3| Official Trailer| Pulkit Samrat| Varun Sharma| Manjot Singh| Richa Chadha| Pankaj Tripathi

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus