आमिर खान से लेकर सारा तक, परिवार की मर्जी के खिलाफ इन स्टार किड्स ने रखा बॉलिवुड में कदम!

  • May 30, 2023 / 03:44 PM IST

माता पिता के बाद बच्चों का भी एक्टर बन जाना एक आम बात है। लेकिन कई ऐसे स्टार किड्स हैं जिनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो बॉलीवुड में आएं।
जबकि कुछ अपने माता-पिता की पसंद के खिलाफ गए और एक्टर बने वहीं कुछ ने दूसरे करियर ऑप्शन को चुना।
आइए उन स्टार किड्स पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने पेरेंट्स के खिलाफ एक्टिंग को अपना करियर चुना:

करिश्मा कपूर:

हालांकि कपूर परिवार हिंदी फिल्म उद्योग में तीन पीढ़ियों से है लेकिन करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर को उनका एक्टर बनने का फैसले पसंद नहीं
आया था। वो करिश्मा के फैसले के खिलाफ थे।

जान्नवी कपूर:

श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी जान्हवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करें क्योंकि उन्हें लगा कि जान्हवी इसके लिए बहुत भोली हैं।
हालांकि जाह्नवी ने बाद में 2018 में करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

सारा अली खान:

कथित तौर पर, सैफ अली खान चाहते थे कि उनकी बेटी न्यूयॉर्क में रहे और काम करे।
इसलिए जब सारा ने ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की तो सैफ ज्यादा खुश नहीं थे।

सोहा अली खान:

सोहा अली खान ने एक बार कहा था कि वह एक एक्टर बनने के लिए अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ गईं थीं।
इस बात से उनके भाई सैफ अली खान डर गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि उनके माता-पिता इसके लिए उन्हें दोषी ठहराएंगे।

ईशा देओल:

हालांकि धर्मेंद्र ने सिल्वर स्क्रीन पर राज किया
लेकिन वह कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ईशा देओल एक्ट्रेस बने।
बाद में उन्होंने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

आमिर खान:

बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। परिवार से उन्हे एक्टर बनने की मंजूरी नही थी।
हालांकि बाद में वो अपने चाचा के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आए और फिल्म ‘यादों की बारात’ से डेब्यू किया।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus