साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म तेलुगु और हिंदी समेत अन्य तीन भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म को पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है।
गुनाशेखर के निर्देशन में बनी ‘शाकुंतलम’ कालिदास के क्लासिक नाटक ‘शकुंतला’ पर आधारित है। 80 करोड़ के लागत से बनी यह फिल्म वीएफएक्स से भरपूर है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में की गई है। सामंथा रुथ प्रभु ‘शकुंतला’ के रोल में हैं, वहीँ मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार देव मोहन राजा ‘दुष्यंत’ के रोल में हैं।
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म को देखने के लिए थिएटरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन लग गई। सोशल मीडिया पर हर तरफ सामंथा की एक्टिंग, फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और एक्शन सीन की तारीफ की गई। फिल्म को क्रिटिक्स से समान रूप से पॉजिटिव रिव्यू मिला है।
‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया है। अब देखने वाली बात होगी कि 80 करोड़ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा-खासा इजाफा होगा।