अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 को आखिरकार सेंसर बोर्ड से राहत मिल गई है। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है।
विवादों में घिरी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म को आखीरकार राहत मिल गई है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिव्यू के लिए भेजा था जिसके बाद अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। खबरें आ रही थी की सेंसर बोर्ड के पचरे में फंसी इस फिल्म की रिलीज तारीख भी बदल सकती है, लेकिन अब सेंसर बोर्ड के पास करने के बाद फिल्म अपने निर्धारित दिन पर ही रिलीज होगी।
अक्षय कुमार की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ पास है। हालांकि, अफवाह थी की फिल्म की सीन को काटा गया है, तो बता दें कोई सीन में कट नहीं लगाया गया है, लेकिन इसमें 25 बदलाव करने का सुझाव जरूर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक सुझाव है कि अक्षय कुमार के किरदार को भगवान शिव नहीं, बल्कि शिव के भक्त के रुप में पेश किया जाए। जो भी वल्गर और न्यूड सीन हैं उन्हें हटा दिया जाए। इसमें नागा साधुओं के विजुअल्स भी शामिल हैं। साथ ही कई डायलॉग्स में भी बदलाव की मांग की गई है।
बताते चलें, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है।